skip to content
icon icon

FREE SHIPPING above Rs.350!*

Follow Us:

Author
Nobel Hygiene

In This Article

प्रेगनेंसी के समय में एक महिला कई तरह के दर्द से गुज़रती है। ऐसे में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में थोड़ा दर्द सामान्य है। यह आमतौर पर बढ़ते बच्चे और उसके विकास के कारण होता है, पर प्रेगनेंसी में हो रहे हर छोटे बदलाव को समझना और साथ ही उसके पीछे की वजह और इलाज जानना ज़रूरी है। आइए जानते हैं कि प्रेगनेंसी में पेशाब की जगह दर्द क्यों होता है?

प्रेगनेंसी में पेशाब कैसा होता है ?

प्रेगनेंसी के दौरान दिन में कई बार पेशाब आना एक सामान्य बात है। लेकिन ये बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि वो पेशाब दर्दनाक हो। असल में प्रेगनेंसी में पेशाब के वक्त दर्द होना, लगातार असुविधा होना, या प्राइवेट पार्ट में बहुत अधिक दर्द असामान्य है और ये किसी चिंता की ओर इशारा करता है।

प्रेगनेंसी में पेशाब कैसा होता है? इसका जवाब आप पेशाब के रंग से जान सकते हैं। प्रेगनेंसी में पेशाब का रंग आमतौर पर पीला हो जाता है, पर अगर इसके अलावा रंग लाल या भूरा दिखाई दे तो ये चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में इसे नजरंदाज ना करके डॉक्टर से तुरंत सलाह लेना ही बेहतर होगा। ये किसी संक्रमण का संकेत भी हो सकता है।

पेशाब की जगह में दर्द, सूजन, चुभन बार - बार पेशाब आना, या बुखार होना प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण भी हो सकते हैं।

साथ ही जानें - प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण और उपचार

प्रेगनेंसी में पेशाब की जगह दर्द क्यों होता है?

प्रेगनेंसी में ये मुमकिन है कि आपको बार-बार पेशाब आए और ये बिल्कुल सामान्य है। लेकिन ऐसे में पेशाब की जगह में दर्द एक समस्या का विषय हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं -

  • बैक्टिरियल वेजिनोसिस

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें योनि में रहने वाले बैक्टीरिया असंतुलित हो जाते हैं। इसके कारण पेशाब में दर्द और सूजन हो सकती है।

  • यौन संचारित संक्रमण (Sexually transmitted infection)

प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह का यौन संक्रमण सूजन और दर्द का कारण हो सकता है। इसी वजह से प्रेगनेंसी में शुरुआती दौर में एसटीआई जांच की सलाह दी जाती है।

  • मूत्र पथ का संक्रमण (यूटीआई)

यूटीआई तब होता है जब मूत्राशय और इसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। किसी भी तरह का यौन इन्फेक्शन पेशाब की जगह में दर्द का कारण बन सकता है।

  • राउंड लिगामेंट में दर्द (Mechanical obstruction)

जब प्रेगनेंसी में गर्भाशय का आकर बदलने लगता है, तब वो हर चीज़ में दबाव डालने लगता है। राउंड लिगामेंट गर्भाशय को सहारा देने के लिए खिंचता और फैलता है, जिससे बढ़ते शिशु के लिए जगह बनती है। ऐसे में राउंड लिगामेंट पर स्ट्रेच पड़ता है जिसकी वजह से पेल्विक दर्द हो सकता है। इस पर दबाव और इसके खिंचने से भी दर्द हो सकता है।

  • जननांग परसर्प या हर्पीज़ (genital herpes)

चाहे आप प्रेगनेंट हो या नहीं, हर्पीज़ की वजह से पेशाब के वक्त दर्द हो सकता है। डॉक्टर की सलाह और दवाइयों से इसे जल्द ही ठीक किया जा सकता है ताकि ये हमें कुछ और नुकसान ना पहुंचाए।

ये भी पढ़ें - प्रेग्नंसी में बार-बार पेशाब आना

निष्कर्ष

प्रेगनेंसी में पेशाब की जगह में दर्द क्यों होता है? ये जानना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि ये एक चिंता का विषय है। हालांकि इसके पीछे कई कारण ज़रूर हो सकते हैं और इसका इलाज़ भी मुमकिन है।

सतर्क रहना और सही समय पर कदम उठाना आपको और आपके बच्चे को स्वस्थ रखेगा। यदि आपको ऊपर बताई गई कोई भी समस्या है, तो जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलें।

लेकिन अगर आपके प्राइवेट पार्ट में हल्का दर्द है, तो यह एक हेल्दी, ग्रोइंग बेबी का संकेत है। दर्द को कम करने के लिए आप पोस्चर बदलने और अपने डॉक्टर से सलाह लेने का प्रयास कर सकते हैं।

बार-बार पेशाब आने से प्रेगनेंट महिला परेशान हो सकती है और कई बार बाहर जाने पर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में इजी और बेस्ट सोल्युशन है - Friends Diaper. फ्रेंड्स डायपर आपको लीक और दाग से बचाकर रखने में मदद करते हैं। अलग -अलग साइज़ में उपलब्ध ये डायपर सभी उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. पेशाब के रास्ते में दर्द क्यों हो रहा है?

- प्रेगनेंसी में पेशाब के रास्ते में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गर्भाशय के आकार में परिवर्तन, यूटीआई, बैक्टिरियल वेजिनोसिस आदि।

  1. प्रेगनेंसी में प्राइवेट पार्ट में दर्द क्यों होता है और दर्द होने पर क्या करें?

- प्रेगनेंसी में वजाइनल दर्द होने का सबसे आम कारण है वजाइनल इन्‍फेक्‍शन। साफ-सफाई न रखने से वजाइनल इन्‍फेक्‍शन हो जाता है और दर्द होने लगता है। साफ-सफाई बरकरार रखें और अपने शरीर का ध्यान रखें ।

  1. प्रेगनेंसी में पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?

- प्रेगनेंसी में पेट के निचले हिस्से में दर्द कई कारणों की वजह से हो सकता है, जैसे - गर्भाशय का साइज़ बदलना, पेट में इन्फेक्शन, गैस, कब्ज, पेल्विक इन्फेक्शन, किडनी स्टोन, यूटीआई, इत्यादि।

  1. प्रेगनेंसी में प्राइवेट पार्ट में दर्द क्यों होता है?

- इसकी वजह हो सकती है, बैक्टिरियल वेजिनोसिस, यूटीआई, वैजिनल इन्फेक्शन, गर्भाशय के आकार में बदलाव, यौन संचारित संक्रमण, आदि।

  1. पेशाब करते समय दर्द हो तो क्या करें?

- पेशाब के समय दर्द होने पर डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक दवा दे सकते हैं। दर्द गंभीर होने पर फेनाज़ोपाइरीडीन लेने की सलाह भी दी जा सकती है।

To get updated on the latest stories across categories choose